Uncategorized

ट्रेन से 19 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार,जेल दाखिल …

images282297339734660288222190 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाली एक महिला को गिरप्तार कर जीआरपी ने उसके पास से 3 लाख 95 हजार 600 रुपए का गांजा जब्त किया है। उसे कोर्ट मं पेश कर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जीआरपी एंटी क्राइम टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला झारसूगड़ा से गांजा लेकर आई है और दूसरी ट्रेन से उसे लेकर ग्वालियर जाएगी। जीआरपी क्राइमब्रांच की टीम सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर पहुंची। मुखबिर के बताए गए हुलिए वाली एक महिला प्लेटफार्म नंबर 3 के रायपुर एंड पर बैठी दिखाई दी। उसके पास नीले रंग का ट्रालीबैग और एक चेन लगी बड़ी थैली थी।पूछताछ करने पर महिला ने ट्रेन का इंतजार करना बताया। महिला को संदेह के आधार पर जीआरपी लाकर उसके सामान की तलाशी ली गई। बैग में से जीआरपी को गांजा मिला। इसका तौल कराने पर यह 19 किलो 780 ग्राम निकला। जिसकी कीमत बाजार में 3 लाख 95 हजार 600 रुपए आंकी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles