Uncategorized

मुख्यमंत्री साय कल जिले के दौरे पर रहेंगे,जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे…

img 20250105 1814534811354680514844411 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। वहां हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 183.41 करोड़ रूपए के 285 विभिन्न विकास कार्याे की सौगात देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री खोखरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हसदेव क्रिएटर्स हब, कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त एवं वाणिज्यिकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधरी करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छ.ग. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जांजगीर-चांपा विधायक श्री ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा होंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

🔴 हालांकि, इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए जारी किए गए आमंत्रण कार्ड में एक बड़ी त्रुटि सामने आई है। कार्ड में नेताओं के नाम, दिनांक, और स्थान का उल्लेख तो किया गया है, लेकिन कार्यक्रम के समय का कोई उल्लेख नहीं है। इस चूक के चलते स्थानीय जनता और संबंधितों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

यह त्रुटि महत्वपूर्ण कार्यक्रम के समुचित आयोजन में बाधा बन सकती है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द ही समय की जानकारी सार्वजनिक करें ताकि लोग समय पर कार्यक्रम में भाग ले सकें। आयोजन की तैयारी और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समय का उल्लेख अत्यंत आवश्यक है।नववर्ष के आगमन पश्चात मुख्यमंत्री का जांजगीर चांपा जिले में यह पहला कार्यक्रम है इस कारण इस त्रुटि के बावजूद, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है और लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

🔴 इस संबंध में जिला जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल नही आया है इस कारण कार्यक्रम के समय का उल्लेख नहीं किया गया है।जैसे ही रायपुर से प्रोटोकॉल आएगा फिर समय को बता दिया जाएगा।

Related Articles