
चांपा। कोसा कांसा कंचन की नगरी चांपा में कांसा के बर्तन बनाने वाले कसेर-कंसारी समाज द्वारा लगातार विगत 149 वर्षों से सार्वजनिक अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ का आयोजन हटवारा चौक चांपा में बड़े धूम धाम से किया जा रहा है।इस अवसर पर जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप मित्रों सहित आयोजन में पहुंचकर भगवान श्री राम के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किये।ओडिशा और छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कीर्तन मंडली गायन व नृत्य का अनूठा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सामूहिक ज्योति कलश भी प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम का चौबीसों घण्टें गीत, नृत्य न संगीत के जरिए गुणगान किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सुनील साधवानी, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता,सुनील सोनी,बुटु देवांगन, राजकुमार सोनी,रितेश शर्मा,गोविंदा वैष्णव उपस्थित थे।