छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

तिलक सेवा संस्थान से जुड़ी क्षेत्र की महिलाओं का हुआ सम्मान …

जांजगीर-चांपा। सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोड़की की की महिलाओं को युवा समाजसेवी कामेश्वर धैर्य ने साड़ी बाँटकर तीज पर्व की बधाई दी महिलाओं की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी का सम्मान सदा होना चाहिए जिस घर मे नारी शक्ति को महत्व दिया जाता है वह घर फलता फूलता है, मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि इस सभा के माध्यम से मुझे नारी सक्ती के सम्मान का अवसर मिला, आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के उभरते हुए सितारे समाजसेवी कामेश्वर धैय ने जरूरत मंद बच्चो के लिए संचालित आश्रम तिलक सेवा संस्थान से जुड़ी सक्ती विधानसभा क्षेत्र के मातृ शक्ति संग़ठन की महिलाओ के लिए सम्मान सभा का आयोजन किया डोड़की की महिला संग़ठन ने पूर्व में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया था वर्तमान में अपने स्तर पर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की योजना बना रहे है, साथ ही तिलक सेवा संस्थान अफरीद से जुड़कर सेवा के कार्यो में अपनी भूमिका अदा करने के लिये संकल्पित है, समय समय पर बच्चो से मिलने संस्थान भ्रमण में आते रहते है संस्थान के संस्थापक केशव सिंह राठौर ने बताया कि हम अधिक से अधिक मातृ शक्तियो से जुड़कर समाज को नई दिशा मिले इसके लिए प्रयास करते रह्ते है पूर्व में हमने गांव गांव में इसके लिए धर्म सभा का भी आयोजन किया था, नारी का सबसे पवित्र रूप मां के रूप में देखने में आता है, माता यानी जननी मां को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है, क्योंकि ईश्वर की जन्मदात्री भी नारी ही रही है, मां देवकी (कृष्ण) तथा मां पार्वती (गणपति/ कार्तिकेय) के संदर्भ में हम देख ही सकते हैं बच्चो की शिक्षा दीक्षा चरित्र निर्माण में माँ की अहम भूमिका होती हैं।इस सम्मान सभा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles