

चांपा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एमएमआर महाविद्यालय चांपा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों का रक्तचाप एवं रक्त समूह परीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार सहित लगभग 80 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण का संचालन डॉ. राठौर हॉस्पिटल की टीम ने किया।


व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल राठौर रहे। उन्होंने “स्वस्थ जीवन में योग एवं रक्तदान का महत्व” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखता है तथा मॉर्निंग वॉक से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया। साथ ही सिकलसेल व थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. नीलिमा पांडेय ने किया। स्वागत भाषण डॉ. बी.डी. दीवान तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. डी.एन. बंजारे ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. सुनीता राठौर, श्रीमती मीनाक्षी चंद्रा, डॉ. अर्चना चंद्रा, श्रीमती प्रभा वर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वच्छता शपथ भी ली गई तथा उसके उपरांत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।