

जांजगीर-चांपा। नेला थाना क्षेत्र में टोल टैक्स कटने का एक अजीब मामला सामने आया है। ग्राम सरखों निवासी विजेन्द्र साहू ने थाना नेला में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कार (CG-11 BL 4069) घर के बाहर खड़ी थी, बावजूद इसके 1 जनवरी 2026 की सुबह उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 80 रुपये टोल कटने का संदेश प्राप्त हुआ।



शिकायतकर्ता के अनुसार सुबह 8:03 बजे वाहन के टोल प्लाजा पार करने का मैसेज आया, जबकि उसी समय उनकी कार घर पर ही खड़ी थी। वाहन में लगे जीपीएस के आधार पर उन्होंने फोटो भी सुरक्षित किया है। उनका कहना है कि संबंधित नंबर से सिर्फ उनकी ही गाड़ी पंजीकृत है, ऐसे में या तो नंबर का दुरुपयोग हुआ है अथवा टोल कर्मचारियों द्वारा जबरन टोल काटा गया है।
पीड़ित ने मामले में शिकायत नैला थाने में दी है साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि उक्त नंबर से टोल काटने वाली किसी भी गाड़ी से यदि कोई आपराधिक घटना या दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।







