छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कबड्डी स्पर्धा आयोजित…

चांपा। सामाजिक समरसता दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर चांपा द्वारा चाम्पा के नव जागृति हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में भव्य कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें अलग अलग विद्यालय और महाविद्यालय से 10 टीम ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त क्रीड़ा प्रमुख विराट द्विवेदी, प्राचार्य शुभा प्रकाश,बप्रबंधक सुस्मिता दत्ता अभाविप के जिला संयोजक आशुतोष सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए सभी ने बाबा साहब के द्वारा बताए गए मार्गो पे चलने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रान्त क्रीड़ा प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा ही सामाजिक समरसता की बात कही। हम सभी को उनके बताए मार्गो पे अग्रेषित होना चाहिए। जिला संयोजक आशुतोष सोनी ने कहा कि बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात पुरुस्कार वितरण हुआ, जिसमे मोमेंटो और नगद राशि प्रदान की गई। जिसमे शासकीय महाविद्यालय छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और भोजपुर की टीम ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगरमंत्री संजीत मिश्रा, कपिल द्विवेदी, प्रदीप चतुर्वेदनी, सत्येंद्र चतुर्वेदनी, दीपक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रा और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles