Uncategorized

रंगपंचमी : पीथमपुर में निकलेगी बाबा कलेश्वरनाथ की भव्य बारात, नागा साधु करेंगे शाही स्नान …

img 20250319 wa00287547425736201251125 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित पीथमपुर गांव में होली के पांचवे दिन रंग पंचमी के अवसर पर बाबा कलेश्वर नाथ की भव्य बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। परंपरा के अनुसार, बाबा कलेश्वर नाथ के पंचमुखी स्वरूप को चांदी की पालकी में विराजित कर गांव की परिक्रमा कराई जाएगी। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से पहुंचे नागा साधु और वैष्णव संतों ने बारात में शामिल होकर भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा पेश करेंगे।

mahendra 2 Console Corptech

हर साल रंग पंचमी के दिन यहां 15 दिवसीय मेले की शुरुआत होती है। इस दौरान हसदेव नदी के पवित्र तट पर नागा साधुओं ने शाही स्नान करेंगे। नागा साधुओं ने पारंपरिक अखाड़ों का प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा कलेश्वर नाथ के दर्शन कर मनोकामना पूरी होती है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech
img 20250319 wa00426322374477242243386 Console Corptech

मान्यता है कि बाबा कलेश्वर नाथ के दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से निसंतानों को संतान सुख की प्राप्ति होती है और पेट से जुड़ी बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। भक्ति, श्रद्धा और आस्था के इस अद्भुत संगम के बीच पीथमपुर में भक्तों का उत्साह चरम पर रहा।

मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। नागा साधुओं और वैष्णव संतों के आशीर्वाद के साथ बाबा कलेश्वर नाथ की पालकी यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय हो जाता है। रंग पंचमी के इस पावन अवसर पर पूरा पीथमपुर गांव शिव भक्ति में सराबोर नजर आती है।

Related Articles