Uncategorized

मुख्यमंत्री की पत्नी ने देखी छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई फाई का ट्रेलर,की जमकर तारीफ …

img 20240708 wa00005025884864516761627 Console Corptech

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “मोर बाई हाई फाई” 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और इसकी जमकर तारीफ की।उन्होंने ने कहा कि “मोर बाई हाई फाई” न केवल एक पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है, बल्कि यह समाज को एक सार्थक संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की आज समाज में बहुत आवश्यकता है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करें।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240708 wa00018587976523234762403 Console Corptech

मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि प्रकाश अवस्थी हमेशा ही महिलाओं पर केंद्रित उत्कृष्ट फिल्में बनाते हैं।बता दें कि “मोर बाई हाई फाई” फिल्म के निर्माता और नायक प्रकाश अवस्थी हैं, जबकि नायिका की भूमिका में सृष्टि देवांगन हैं। फिल्म का निर्देशन नितेश लहरी ने किया है। फिल्म में योगेश अग्रवाल, क्रांति दीक्षित, राजू पाण्डेय, दीपाली पांडेय, नैनी तिवारी, अनुपम वर्मा, प्रमिला रात्रे, देवेंद्र पांडेय, घनश्याम वर्मा, लता रही, वर्षा बर्मन, आनंद साहू, विजय मिश्रा, आयशा, लकी रघूवंशी सहित कई कलाकार भी हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240708 wa00025887060028678543353 Console Corptech

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व्यस्तता के चलते समय तो नही दे सके पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी जताईं।फिल्म का ट्रेलर जल्द ही सिनेमाघरों और यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।इस अवसर पर “मोर बाई हाई फाई” की टीम और प्रकाश अवस्थी जी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles