Uncategorized

महिला अधिकारी ने पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, चांपा थाने में दर्ज FIR …

img 20260120 222325 860x4503745326207132525869 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा जिले के कृषि विभाग में पूर्व पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर ललित मोहन भगत के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज किया गया है। विभाग में कार्यरत एक महिला ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने उन पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पीड़ित महिला के अनुसार वर्ष 2018 में जब वह चांपा (सिवनी) क्षेत्र में पदस्थ थी, उस दौरान तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ललित मोहन भगत द्वारा उसे लगातार मानसिक दबाव में रखा गया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। महिला का आरोप है कि उस समय अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आपत्तिजनक व्यवहार करता था।
महिला ने बताया कि वर्ष 2018 के बाद ललित मोहन भगत का स्थानांतरण जिले से बाहर हो गया था, लेकिन कुछ वर्षों बाद पुनः जांजगीर-चांपा जिले में उनकी पदस्थापना हो गई। इसके बाद उन्होंने फिर से वही पुराना रवैया अपनाते हुए महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी अधिकारी द्वारा अशोभनीय टिप्पणियां की जाती थीं और यह धमकी भी दी जाती थी कि यदि विभाग में नौकरी करनी है तो उसकी बात माननी पड़ेगी।लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए चांपा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

rajangupta Console Corptech

फिलहाल इस मामले को लेकर कृषि विभाग एवं प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे