Uncategorized

चांपा मर्डर केस का हुआ खुलासा,2 आरोपी पकड़ाए, जेल दाखिल …

img 20240712 wa00463598460556223615314 Console Corptech

चांपा। बीती दिनों शंकर नगर वार्ड नं. 25 में सुभाष चौक के पास महामाया डेयरी का संचालन करने वाले छोटेलाल पाण्डेय की लाश घर के कमरे में मिली थी। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई।आखिरकार चांपा पुलिस ने 15 दिन बाद मर्डर करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया।दीपक यादव पिता एकादशियां यादव उम्र 30 वर्ष सुभाष चौक चांपा और साहिद बेग पिता सलीम बेग उम्र 26 वर्ष शनि मंदिर के पास चाम्पा दोनो आरोपी को पकड़कर जेल दाखिल किया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटेलाल पांडेय का शव अपने मकान में मृत पड़ा है पास में लाल रंग का वायर तथा घर का आलमारी टूटा है जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में वायर से गले की स्वासनली को दबाने से मृत्यु होना बताया गया। थाना में धारा 450,302,382 दर्ज कर विवेचना के दौरान मृतक के घर के आसपास के सी सी टी व्ही कैमरा, संदेहियों के कथन पर आरोपीगण घटना के आसपास मृतक के मकान पास से आरोपी दीपक यादव के मेहरून कलर के हौंडा एक्टिवा में मृतक के घर तरफ जाते दिख रहे है। जिसपर उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान कर गवाहों के समक्ष पूछताछ मेमोरेंडम में अपना अपराध स्वीकार किये जो बताये की मृतक के डेयरी दुकान के पास मकान होने व वही आरोपी दीपक यादव का जरी चना का दुकान होने से जान पहचान था जिससे आरोपी दीपक के साथ मृतक के मकान भी गया है तथा आरोपी साहिद भी मृतक के घर जा चुका था आरोपी गणो को मालूम था कि दिनांक घटना 26-06-2024 को मृतक घर मे अकेला है मृतक का लड़का अमित खाटू श्याम गया है तब दोनों प्लानिंग कर दोपहर 1 बजे दोनों शराब पीकर अपने स्कूटी से मृतक के घर जाकर मृतक के बिस्तर में बैठकर मृतक के खाना खाने के बाद बिजली के वायर से मृतक में गला को फसा कर तथा हाथ व पैर को साहिद पकड़ा था, जिसको हत्या करने के बाद लोहे के सुमा से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका,व नगदी रकम को चोरी कर लिए थे पैसा को आपस मे बांट लिए तथा लगातार पुलिस के पूछताछ से सोने के जेवर को कुदरी बैराज में पकड़े जाने के डर से गहरे पानी मे फेक देना बताये आरोपी गणो के मेमोरेंडम पर स्कूटी,मोबाइल लोहे का सुमा व लाल रंग का केबल वायर तथा जुमला 6700/ रुपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कारर्वाई में निरी. डा. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा ,सायबर सेल प्रभारी पारस पटेल, उपनिरी के डी बनर्जी, ASI विवेक सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, प्रधान आर. प्रकाश राठौर, अजय चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, महिला प्रधान श्यामा जसवाल, आर दिकेश्वर साहू, नितिन द्विवेदी, माखन साहू, संकर राजपूत, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, सायबर सेल जांजगीर से प्रधान आर. मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, आर. आनंद सिंह, प्रदीप दुबे, मोहमद शाहबाज, गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles