
जांजगीर-चांपा। बलौदा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट देवरी चिचोली में शनिवार को भी एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बनारी जांजगीर निवासी संप्रज्ञ पांडेय पिता राकेश पांडेय २२ बिलासपुर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई करता रहा था। शनिवार को छुट्टी होने की वजह से वह अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए देवरी-चिचोली पिकनिक स्पॉट आया था। यहां पर नाश्ता करने के बाद चारों युवक हसदेव नदी में स्नान करने चले गए। इसी दौरान संप्रज्ञ पांडेय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे बचाने के लिए उनके दोस्तों ने बड़ी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए आखिरकार संप्रज्ञ पांडेय की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पंतोरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।