Uncategorized

144 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण,किसान स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन …

img 20240807 wa0007105251929655433372 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बीएल होम हॉस्पिटल चाम्पा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 144 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाई का वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में लोगों का शुगर, ब्लडप्रेशर, वजन की जांच उपरांत दवाई का वितरण किया गया। शिविर में ग्राम बहेराडीह समेत सिवनी, कोसमन्दा, कुरदा, नावापारा, सुख़रीकला आदि गांव के लोगों ने भाग लिया और शासकीय प्राथमिक विद्यालय और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेराडीह के छात्र छात्राओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण बीएल होम हॉस्पिटल चाम्पा के सुपरिटेंडेंट डॉ रूबी मसअला के नेतृत्व में किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शिविर में डॉ रश्मि नायक समेत नर्स रजनी कुमार, लैब टैक्नीशियन सुनील के राम, अयोनी दास, धसम सिंह सीदास रामदयाल यादव, हेमित बैनर्जी, राकेश मंनेवार,धंजय गबेल, कैलाश बरेठ, रवि प्रधान, अजय पटेल, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, सक्रिय महिला ललिता यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष पुष्पा यादव, सुखरीकला के सक्रिय महिला नहर बाई यादव, लक्ष्मीन बरेठ, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक सुखीराम यादव, बिपिन तिवारी, नेतराम यादव, सुजीत कश्यप, श्रवण कश्यप, जोतराम यादव, विकास साहू, रामबाई यादव तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles