

चांपा। शहर में लगातार हो रही बारिश ने नगर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जहाँ एक ओर चौपाटी बारिश के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है, वहीं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से भालेराव मैदान भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। मैदान में पानी भरने का मुख्य कारण नाली का जाम होना और निकासी तंत्र का दुरुस्त न होना बताया जा रहा है।



इसी तरह इंडोर हॉल के पास स्थित ट्रांसफार्मर भी खतरे की जद में आ गया है। बारिश का पानी बाहर नहीं निकलने से ट्रांसफार्मर बॉक्स में पानी घुसने की स्थिति बन गई है। यदि पानी की निकासी तत्काल नहीं की गई और बारिश तेज हुई तो ट्रांसफार्मर में पानी घुसने से किसी अप्रिय हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका को तुरंत नालियों की सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं बिजली विभाग को भी ट्रांसफार्मर बॉक्स की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। लोगों ने आशंका जताई है कि लापरवाही बरतने पर बड़ा हादसा हो सकता है।