Uncategorized

ब्रेकिंग न्यूज़: मोतियाबिंद ऑपरेशन के 24 घंटे के बाद मरीज की मौत,मामला BDM अस्पताल चांपा …

img 20240720 wa00495732866682708911453 Console Corptech

चांपा। जिला को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए जिला अस्पताल जांजगीर और बीडीएम अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद “स्वस्थ जांजगीर अभियान” चलाया जा रहा है।चांपा बीडीएम अस्पताल में सप्ताह के शुक्रवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है।उसी दौरान कल शुक्रवार को चांपा BDM अस्पताल में ग्राम बिरकोनी (अकलतरा) निवासी जगदीश बरेठ पिता बहोरन बरेठ उम्र 61 वर्ष का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 से 1 बजे बीच हुआ। आज शनिवार को दोपहर तकरीबन 12 से 1 बजे के बीच अस्पताल में  डॉक्टर स्टाफ के बीच मरीज की मौत हो गयी है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपको बता दे कि जिले में ‘स्वस्थ्य जांजगीर अभियान की ढोल में पोल खुलते नजर आ रही है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को चांपा के बीडीएम अस्पताल में मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन शिविर लगाया गया था। जिसमें एक मरीज की इलाज के २४ घंटे बाद मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट चांपा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर स्वास्थ्य अमले का कहना है कि मरीज की हार्ट अटैच से मौत हुई है। वहीं परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया है। चांपा पुलिस के अनुसार शुक्रवार को स्वस्थ जांजगीर अभियान के तहत बीडीएम अस्पताल चांपा में मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन शिविर का अयोजन किया गया था। जिसमें नेत्र सर्जन डॉ. निकिता खेस व डॉ. अरुणिका सिसोदिया लीड कर रहीं थीं। शिविर में नैला चौकी क्षेत्र के गांव बिरकोनी का मरीज जगदीश पिता बहोरन  का भी मोतियाबिंद आपरेशन होना था। आपरेशन सफल रहा। इस दौरान मरीज को आपरेशन के एक दिन बाद भोजन देना था। इस दौरान वह खाली पेट था और उसे टायलेट जाना था। जैसे ही वज टायलेट गया और बाहर निकला तो उसे हार्ट अटैक आ गया। उसका उपचार होना था लेकिन उसकी अचानक शनिवार को अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि इस जानकारी को स्वास्थ्य अमले से छिपाते हुए अपनी गलती स्वीकार करने से बच रही है। लेकिन कहीं न कहीं यह स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के रूप में सामने आ रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
  • पोस्टमार्टम 2 घंटे के अंदर – बीडीएम अस्पताल में अधिकांश देखा जाता है कि बाकी घटना या दुर्घटना का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने लगभग 8 से 10 घंटे तो आम बात है। 1 दिन पहले बॉडी मर्चुरी में रखी रहती है फिर भी पोस्टमार्टम होने में सुबह से दोपहर लगा देते है लेकिन आज इस मोतियाबिंद के मरीज की मौत के बाद महज 2 घंटे में पूरी प्रक्रिया हो गयी यहां तक की मृतक की बॉडी को परिजनों को भी सौप दिया गया।

इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक्सपर्ट का कहना है कि मरीज को हार्ट वगैरह की परेशानी रही होगी। इन सब तथ्यों को जांच परखकर आपरेशन करना चाहिए। वहीं इस मामले की जानकारी लेने के लिए सीएमएचओ डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया को उनकी मोबाइल पर काल किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बीडीएम अस्पताल चांपा से मर्ग डायरी आई है। मामले की जांच तब शुरू होगी जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगा। फिलहाल अभी मर्ग कायम किया गया है – डॉ. नरेश पटेल, टीआई चांपा…

मोतियाबिंद के मरीज की हार्टअटैक से मौत हुई है।बिस्तर में बैठे बैठे मुँह से लार निकला आसपास के मरीजों ने इसकी सूचना दी।डॉक्टर ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो गयी थी  – डॉ. मनीष श्रीवास्तव, BDM अस्पताल चांपा

Related Articles