Uncategorized

गुलाबी ठंड में इंजी रवि पांडेय ने पेपर वितरकों को किया स्वेटर वितरण, स्वेटर पाकर खिले हॉकरों के चेहरे…

जांजगीर-चांपा। ठंड के समय में सुबह उठकर पेपर का वितरण करने वाले पेपर वितरकों को लंबे समय से स्वेटर वितरण करने का विचार था। समय व परिस्थति के कारण वितरण नहीं हो पा रहा था। आज पेपर वितरकों को स्वेटर का वितरण कर लंबे समय की इच्छा आज पूरी हो गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ये बातें प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी रवि पांडेय ने सोमवार की सुबह पेपर वितरकों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम में संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब के संयोजकत्व में आयोजित किया गया था। गुलाबी ठंड से बचने के लिए सोमवार की सुबह ५० पेपर वितरकों को प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी रवि पांडेय द्वारा स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब के संयोजकत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी रवि पांडेय रहे। ज्ञात हो कि वर्तमान में गुलाबी ठंड के साथ सुबह के समय तेज ठंड का अहसास शुरू हो गया। ऐसे में कई गरीब पेपर वितरकों के पास स्वेटर नहीं होने से वे बिना स्वेटर के ही सुबह के समय हर घर-घर पेपर बांटने पहुंच रहे थे। ऐसे में प्रेस क्लब के सदस्यों ने पेपर वितरकों को स्वेटर बांटने की योजना बनाई। इसके लिए सोमवार का दिन तय किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी रवि पांडेय द्वारा सभी ५० पेपर वितरकों को स्वेटर का वितरण किया गया। इससे सभी के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय राठौर, संजय यादव, आशीष तिवारी, आनंद नामदेव, उमाशंकर तिवारी, बजरंग यादव, अनिल राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech


20 पेपर विकरकों का कराया गया पंजीयन

इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा पेपर वितरकों से लिस्ट लिया गया। इसमें से १५ गरीब पेपर वितरक का चयन किया गया। जिसका श्रम विभाग में पंजीयन कराया गया। अब जल्द इनकों साइकिल मिले, इसका भी प्रयास किया जाएगा।

Related Articles