साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक शाला सोंठी में चित्रकला का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गयी …
चांपा। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम “उल्लास ” सबके लिए शिक्षा पर केंद्रित चित्रकला का आयोजन कर साक्षरता जागरूकता रैली निकालकर साक्षरता का संदेश दिया गया।विद्यालय की शिक्षिका ममता जायसवाल ने बताया कि 1 सितंबर से साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत सोमवार को विद्यालय में चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षा पर केंद्रित चित्रकला बनाकर साक्षरता का संदेश दिया।साक्षरता का अलख जगाने गांव में साक्षरता जागरूकता रैली निकालकर साक्षरता का उद्देश्य व्यक्तिगत,सामुदायिक व सामाजिक साक्षरता के महत्व को बताते हए साक्षरता का संदेश दिया गया । बच्चों ने सब पढ़े -सब बढ़े , साक्षरता हमे जगाती है शोषण से बचाती है , जब देश का हर नागरिक साक्षर होगा तभी देश की तरक्की होगी के नारों के साथ लोगो को शिक्षा के महत्व को बताया गया।साक्षरता रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।