चंद घंटे में चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार …



जांजगीर-चांपा। थाना चांपा क्षेत्र के ग्राम कुरदा में गणेश पूजा पंडाल में हंगामा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुरदा के कबीर चौक स्थित गणेश पंडाल में आज सुबह दो युवक शराब के नशे में पहुँचकर विवाद करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने समिति के सदस्यों से गाली-गलौच करते हुए आवेदक राजू दास महंत से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों वीरेंद्र बंजारे (37 वर्ष) एवं मंजूलाल उर्फ राजेश बंजारे (26 वर्ष), निवासी ग्राम कुरदा वार्ड क्रमांक 10 को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता बरामद किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।ग्राम कुरदा में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।




