
चांपा। नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन ने नववर्ष के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपने संदेश में सभी से भाईचारे और आपसी प्रेम के साथ रहने की अपील की।
श्री देवांगन ने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए सभी के स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।