चांपा के वार्ड नं. 21 में संचालित सोसायटी से 60 कट्टी चोरी का चावल बरामद,जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई …
चांपा। बीते दिनों जैजैपुर पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे चांपा के वार्ड नं. 21 में संचालित माँ काली खाद्य सुरक्षा पोषण सोसायटी में दबिश दी गयी थी।सुबह 4 बजे सोसायटी संचालक सुनीता महंत को पुलिस के द्वारा बुलाया गया और सोसायटी को खुलवाया गया।सोसायटी में रखे हुए चावल लगभग 60 कट्टी को पुलिस ने जब्त कर चोरी का सामान अपने कब्जे में रखने की धारा 411 के तहत कार्रवाई की गई।
लोगों का कहना है कि सोसायटी संचालिका सुनीता महंत समय पर दुकान नही खोलती है।राशन समान रहते हुए भी समान नही देती और दुर्व्यवहार करती है।लोगों ने यह भी बताया है कि राशन रहते हुए भी नही है करके राशन नही देती।इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है।चोरी का राशन बरामद होना बड़ी बात है।इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि महिला द्वारा चोरी का सामान बेचा या खरीदा जाता है,सोसायटी संचालिका द्वारा लोगों के राशन को गबन कर बेचा जाता हैं।
खाद्य निरीक्षक ब्रम्ह भट्ट से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि चोरी का सामान उनके सोसायटी से मिला है तो यह गलत है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
चोरी से सम्बंधित प्रकरण में 6 चोरों को पकड़ा गया था,चोरों द्वारा चांपा के एक सोसायटी में चावल रखना बताया गया।पुलिस ने छापा मारकर 60 कट्टी चोरी का चावल बरामद किया है।चोरी का सामान रखने के तहत सोसायटी संचालिका पर कार्रवाई की गई है- प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कंवर,जैजैपुर पुलिस।