Uncategorized

नाबालिग से दैहिक शोषण करने वाला सहित तीन सहयोगी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20241001 wa00714199594439202049128 Console Corptech

जांजगीर चाम्पा। शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी शिवम मिरी सहित उनके तीन सहयोगी आरोपियों को चापा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।नाबालिक बालिका पर अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चांपा क्षेत्र के नाबालिक बालिका दिनाक 26.09.24 को रात्रि घर से बिना बताए कही चली गई, जिसकी आस पास पता तलास किए पता नहीं चला की रिपोर्ट पर थाना चांपा में धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना चांपा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान थाना चाम्पा पुलिस को दिनांक 30.09.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी शिवम मिरी निवासी सुंदरेली थाना नगरदा के द्वारा अपने साथ अपहृत नाबालिक बालिका को लेकर चांपा रेलवे स्टेशन पास खड़ा है। सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपी शिवम मिरी को पकड़ा जिसके कब्जे से अपहृता बालिका को बरामद किया।अपृहता की महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, तथा प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 96, 64 (2) (ड), 3 (5) BNS एवम 4, 6,17, 18 पाक्सो एक्ट जोडी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रकरण के मुख्य आरोपी शिवम मिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार करने तथा अपहृता बालिका को भगाने में अपने सहयोगी सत्यम कुमार मिरी, रणवीर पाटले, राजेश्वरी यादव द्वारा मदद करना बताये जाने पर उसके सहयोगी लोगों को पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर सहयोग करना जुर्म स्वीकार किये जाने से आरोपी (01) शिवम कुमार मिरी उम्र 22 निवासी सुंदरेली थाना नागरदा जिला सक्ति (मुख्य आरोपी) (02) सत्यम कुमार मिरी उम्र 20 साल निवासी सुंदरेली थाना नागरदा जिला सक्ति (03) रणबीर पाटले उम्र 22 साल निवासी सुंदरेली थाना नगरदा जिला सक्ति (04) श्रीमती राजेश्वरी यादव उम्र 24 साल सकिन पोडीकला थाना चांपा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, उपनिरी सिलमानी टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, आर. डिकेस्वर साहू, महिला आर. सकुंतला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles