

जांजगीर-चांपा। पुलिस द्वारा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 की देर रात्रि थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली नहर पार में संचालित जुआ फड़ पर साइबर टीम एवं थाना जांजगीर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की।


पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां 10 जुआरियों को ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से कुल 46,700 रुपये नगद एवं ताश पत्तियां जब्त की हैं। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं:
गुन्नी राम साहू (50 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 06 जांजगीर,
अनिल कश्यप (24 वर्ष) निवासी कुटरा पामगढ़,
राहुल राठौर (24 वर्ष) निवासी चितरपारा जांजगीर,
राजू राठौर (51 वर्ष) निवासी खड़पडीपारा जांजगीर,
अजय केंवट (29 वर्ष) निवासी पेण्ड्री,
भरत राठौर (52 वर्ष) निवासी खोखरा,
कोमल भार्गव (54 वर्ष) निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़,
नरेन्द्र राठौर (52 वर्ष) निवासी धाराशिव पामगढ़,
कृष्ण कुमार साहू (36 वर्ष) निवासी सरखों नैला,
प्रितम राठौर (28 वर्ष) निवासी खोखरा।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), थाना जांजगीर से एएसआई अरुण सिंह तथा साइबर टीम के प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शाहबाज खान, रोहित काहरा, प्रतीक सिंह, श्रीकांत सिंह एवं थाना जांजगीर के प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।









