Uncategorized

चांपा की कुलदेवी मां सम्लेश्वरी मंदिर में सप्तमी तिथि की मध्य रात्रि नींबू माला चढ़ाई गई,जानिए क्या मानता…

img 20241011 wa00094190065209631691135 Console Corptech

चांपा। चांपा नगर की कुलदेवी मां सम्लेश्वरी मंदिर में सप्तमी तिथि पर नींबूमाला चढ़ाने का विधान है। गुरुवार की रात मां समलेश्वरी मन्दिर में नीबू की माला चढ़ाई गई।

पंडित अतुल कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि देवी भागवत में आता है कि नींबू माला (श्वेत बलि)चढ़ाने के पीछे मान्यता है कि मां काली को प्रसन्न करनेके लिए पहले बली और नरमुंडों की माला चढ़ाई जाती थी। यह आज के समय में असंभव ,है ऐसे में मां के इस रौद्र रूप को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशी्वाद पाने के लिए इन मालाओं की जगह पर नींबू की माला माता काली की मूर्ति पर चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को मध्य रात्रि को सर्वप्रथम राजपरिवार द्वारा मांसम्लेश्वरी की पूजा की गई। मंत्रोचारण से षोडसोपचार पूजन कराया गया। फिेर मां सम्लेश्व्री को बारी बारी से नींबू की माला अर्पित की गई। महाष्टमी पर राजसी श्रृंगार किया गया और नवमी को हवन पूर्णाहुति के साथ इस महापर्व की समाप्ति होगी।

Related Articles