Uncategorized

50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल …

img 20241019 wa00354462089081987845011 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में नवागढ़ पुलिस ने एक आरोपी से 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम कटौद कोदवारी तालाब पर रेड कार्यवाही किया गया।मौके पर आरोपी रामधन दिवाकर पिता सालिकराम दिवाकर उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 कटौद थाना नवागढ़ उपस्थित मिला। जिसके कब्जे से नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम के अंदर छीपाकर रखा 4 नग प्लास्टिक पन्नी 10 लीटर में भरा 10-10 लीटर एवं एक 10 लीटर वाले सफेद प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीबन 10 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 50 लीटर कीमती 5000 रूपये बरामद किया गया।आरोपी पर धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि भुवनेश्वर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, श्याम कुमार शांते , कुलदीप खुंटे, जनक कश्यप, रमेश भारद्वाज , संजय टण्डन एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles