Uncategorized

दो सगी बहनों ने रामबांधा तालाब के जलकुम्भी नार में फसे गाय को सकुशल बाहर निकाला …

🔴 दो सगी बहन श्रीमती रेणुका देवांगन और श्रीमती जानकी देवांगन ने दिया साहस का परिचय,सकुशल गाय को तालाब से बाहर निकालते हुए

चांपा। रामबांधा तालाब चांपा के किनारे बन रहे शिव पंचायत मंदिर निर्माण को देखने गयी दो सगी बहनो ने जब देखा कि तालाब के किनारे एक गाय जलकुम्भी के नार में फसकर तालाब के गहरे पानी तक चली गई थी।उस गाय की विषम परिस्थिति को देख कर दोनों बहनो के द्वारा साहस का परिचय देते हुए बिना समय गवाए दोनों ने तालाब में उतरकर धारदार चाकू से पानी के अंदर गाय के पैर एवं शरीर में फसे जलकुम्भी नार को बाहर निकला जिसके बाद गाय ने राहत की साँस ली तब आसपास उपस्थित लोगो की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाला गया।

दोनों बहन श्रीमती रेणुका देवांगन , श्रीमती जानकी देवांगन रानी रोड देवांगन पारा चांपा जब हमने दोनों बहनो से इस बारे में बात की तब उन्होंने बताया की जब हमने गाय को उस स्थिति में देखा जिसमे उसका पूरा शरीर जलकुम्भी नार से फसा हुआ था केवल सास लेने के लिए सर बाहर था तब बिना समय गवाए मन में ऐसा आया की ऐसा क्या करे जिससे गाय सकुशल बाहर निकल जाये। बाहर खड़े लोग भी अपने अपने तरीके से बाहर निकलने के लिए काम कर रहे थे। गाय जलकुम्भी, नार में फसे होने के कारण नहीं निकल पाया तब पानी में उतर कर जलकुम्भी नार को काटे जिससे गाय को बाहर निकाला गया।

Related Articles