Uncategorized

श्रीकृष्ण गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व …

img 20241109 wa0064181690786564861485 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण गौशाला नैला में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया । इस अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला में गौमाता की पूजा अर्चना एवं गुड व फल खिलाए जाने का कार्यक्रम सुबह से प्रारंभ हो गया था। समिति के सदस्यों के साथ-साथ नगर की महिलाएं व बच्चे भी आज गौमाता की पूजा में शामिल हुए । किसी ने गौ माता को गुड़ खिलाया तो किसी ने फल खिलाया किसी ने दाना व चारा खिलाया और गौ माता से प्रार्थना कर अपनी मनोकामना उसके सामने रखी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर पंडित संजय शर्मा ने बताया कि गौ माता के संपूर्ण शरीर में सभी देवी देवताओं का वास होता है उनके गोबर में स्वयं श्री लक्ष्मी तथा उनके मूत्र में गंगा जी का वास रहता है धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान श्याम सुंदर ने गोपाल बनकर ब्रज लीला में केवल गौ माता की महत्ता को जनमानस तक पहुंचाएं जब श्री कृष्ण ब्रज लीला कर रहे थे। तब उन्होंने माता यशोदा तथा नंद बाबा से गैया चराने गोवर्धन की तलहटी पर जाने का निवेदन किया। उस समय उनकी आयु 6 वर्ष की थी और गोपाष्टमी को नंद बाबा ने उनको गाय चराने का अधिकार प्रदान किया। तब से कार्तिक शुक्ल अष्टमी को विधिवत गौ माता की पूजा प्रारंभ हो गई। आज सड़कों पर बड़ी सं या में मवेशियों को इधर-उधर घूमते देखा जा सकता है। जिसके कारण लोगों के मन में गौ माता के प्रति रुचि कम हो गई है । साथ ही जनमानस में सेवा भाव की भी कमी हो गई है। लेकिन कई लोग आज भी ऐसे हैं जो गायों की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं। जिसका उदाहरण श्री कृष्ण गौशाला नैला में देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष राजेश पालीवाल ,सचिव पवन अग्रवाल पत्रकार ,सहसचिव प्रदीप गोयल ,विष्णु पालीवाल मनोज कालू अग्रवाल, चिंटू शर्मा ,पंकज अग्रवाल ,अशोक शर्मा, संजय भोपालपुरिया ,अमित अग्रवाल ,दरस यादव ,छोटू यादव सहित सभी ने गौ माता की पूजा कर प्रसाद खिलाया।

Related Articles