चांपा-बिर्रा रोड पर बड़े गड्ढों से लगातार हादसे, आम जनता परेशान — मरम्मत की मांग तेज …



चांपा। चाम्पा-बिर्रा मार्ग पर ओशोधारा पेट्रोल पम्प के पास मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खस्ताहाल हो गई है। बरसात के बाद इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। चाम्पा स्टेशन से घटोली की ओर जाने वाली इस सड़क पर चंद्रा एल्युमीनियम के सामने की स्थिति सबसे अधिक दयनीय बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात थमने के कई माह बाद भी यहां पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे गड्ढे और अधिक गहरे हो गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन बम्हनीडीह, बिर्रा, सरागांव, अफरीद समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोग आवाजाही करते हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इधर आस-पास के व्यापारियों और दुकान संचालकों को कई बार राहगीरों को गिरने और चोटिल होने पर स्वयं उन्हें अस्पताल तक पहुंचाना पड़ रहा है।स्थानीय व्यापारियों मनीष चंद्रा, नागेश चंद्रा, मोनू पटेल, मोहन चंद्रा सहित अन्य लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आम नागरिकों और व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेंगे।जनता की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गंभीर पहल की मांग की है, ताकि निरंतर हो रहे हादसों पर रोक लगाई जा सके।




