जांजगीर-चांपा। जिला प्रशासन की अभिनव पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुपर गर्ल शीर्षक पर छात्राओं के कलात्मक प्रतिभा को उभारने के लिए शाला स्तर, संकुल स्तर ,विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर कविता पठन, गीत गायन, भाषण,चित्रकला,नृत्य एवं वाद्य आदि विधाओं में प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल और हाई हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ कलात्मक प्रतिभा का विकास करना है। शाला स्तर में यह प्रतियोगिता होने के पश्चात् संकुल स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कविता पाठ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में शासकीय प्राथमिक शाला अमोदी की कक्षा तीसरी की छात्रा मालती सहीस और गीत गायन प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से आरती साहू प्रथम स्थान प्राप्त कर संकुल के सुपर गर्ल बनी। अब ये बच्चे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
आपको बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो , खेल के क्षेत्र में हो या कला के क्षेत्र में हो। जिला प्रशासन का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुपर गर्ल कार्यक्रम भी सराहनीय है।शाला के कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक गुलजार बरेठ ने बच्चो से कहा कि लगातार मेहनत करते रहने से हमें कामयाबी जरूर मिलती है। शाला के प्रधान पाठक मोहन लाल सहीस ने कहा कि इसी तरह सभी बच्चे शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते रहे , अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन करते रहे।