Uncategorized

जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06, 07, 08, 12, 13 व 14 के सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा …

img 20250225 wa00437778725787678354675 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर उज्जवल पोरवाल के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 भैंसो, 07 चण्डीपारा, 08 लोहर्सी, 12 चारपारा, 13 पंतोरा एवं 14 पिसौद का जिला पंचायत सभा कक्ष में सारणीकरण किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250225 wa00424482121779421681528 Console Corptech

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा क्षेत्रवार कुल पड़े मतों की संख्या, कुल विधिमान्य मतों की संख्या, कुल अविधिमान्य मतों की संख्या, प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या की जानकारी दी गई। सारणीकरण उपरांत क्षेत्रवार परिणामों की घोषणा की गई एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचित प्रत्याशी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles