Uncategorized

कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक …

img 20241108 wa00777101452514112536676 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नवागढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मासिक प्रगति पत्रक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षाओं में जिन बच्चो के प्राप्तांक कम है। उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कमियों की समीक्षा कर बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जाये।
   

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

कलेक्टर ने कहा संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं को नियमित अवलोकन करे। उन्होंने नियमित मासिक परीक्षाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा, शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न गतिविधियाँ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्याें से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की समीक्षा करने, अधोसरंचना, साफ-सफाई, किचन शेड, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, साथ ही शौचालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शेष स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याें को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

rajangupta Console Corptech

Related Articles