Uncategorized

चांपा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव : चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया …

img 20250127 wa00425356646038788003635 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा, कांग्रेस, और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच यह चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है।

mahendra 2 Console Corptech

भाजपा की ओर से प्रदीप नामदेव, कांग्रेस की ओर से राजेश अग्रवाल, और निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में कामेश्वर धैर्य तथा भोले शंकर मरावी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पेश की।नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि कल दोपहर 3 बजे तक है। इसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। चुनाव को लेकर नगर की जनता में काफी उत्सुकता है, और सभी प्रत्याशी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए यह चुनाव विकास और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चांपा की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है। चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, और सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

Related Articles