इंटर स्कूल टूर्नामेंट की तैयारी संबन्धी हुई बैठक, 22 दिसंबर से भालेराय मैदान में होगा आयोजन …

चाम्पा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जांजगीर-चाम्पा द्वारा आगामी अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में श्री परशुराम भवन चाम्पा में एक बैठक का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चाम्पा के भालेराय मैदान में होगा। इस आयोजन में जिले के 11 स्कूल भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूल इस प्रकार है। चाम्पा से लॉयंस स्कूल, हसदेव पब्लिक स्कूल, डी.पी.एस. स्कूल, नव जागृति स्कूल, मनका पब्लिक स्कूल, शासकीय बरपाली स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, जांजगीर से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, डेस्टिनेशन स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल और अकलतरा से अघोर विद्यापीठ स्कूल शामिल है।
बैठक की अध्यक्षता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुवर भिवेंद्र बहादुर ने की। एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने टूर्नामेंट के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को स्कूल स्तर से ही सही मंच और दिशा-निर्देश प्रदान करना है।पूर्व खिलाड़ी एवं चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने टूर्नामेंट को चाम्पा के लिए गौरव की बात बताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सत्यनारायण साव, संजीव मिश्रा, विजय थवाईत, आशुतोष गोपाल, शेखर देवांगन, इसरार अहमद, सोनू यादव, अनिल नेताम, संजय महंत सहित कई पूर्व खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी खेल प्रेमियों और दर्शकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मैचों में उपस्थित होकर टूर्नामेंट को सफल बनाएं।