Uncategorized

तीन दिवसीय आयोजन शुरू, श्री शिव पंचायत मंदिर से धूमधाम से निकली कलश यात्रा …

img 20250202 wa00246890422784779006679 Console Corptech

चांपा। रामबांधा तालाब के किनारे नवनिर्मित श्री शिव पंचायत मंदिर के प्रथम दिवस का पूजन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा सुबह श्री शिव पंचायत मंदिर से बाजे गाजे के साथ थाना चैक, सुभाष चैक होते हुए डोंगाघाट पहुंची। जहां मां हसदेव के तट पर कलश यात्रा का पूजन कर भगवान को समर्पित की जाने वाली समस्त सामानों का पूजन महाराज के द्वारा कराया गया। पूजा पश्चात सभी कलश में मां हसदेव का पावन जल भरकर कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर चैक, सदर बाजार, मां समलेश्वरी मंदिर के दर्शन कर कदम चैक होते हुए वापस श्री शिव पंचायत मंदिर पहुंच कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा का आयोजन पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने किया गया। कलश यात्रा में नगर के सभी शिव भक्त बढ़ चढ़कर सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में भगवान श्री शिव पार्वती जी की मूर्ति, श्री शिव पंचायत मंदिर का छोटा स्वरूप एवं श्री शिव पंचायत मंदिर में चढ़ने वाले शिखर कलश, ध्वज आदि प्रदर्शन के लिए रखा गया था। कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस श्री शिव पंचायत मंदिर में समापन किया गया। कलश यात्रा समापन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आयोजकों ने श्री शिव पंचायत मंदिर में चलने वाले तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम में उपस्थित होने नगर के सभी शिवभक्तों से आग्रह किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे