Uncategorized

चांपा नगर का गार्डन बदहाली का शिकार, लाइट और झूले की हालत कंडम …

img 20250224 wa00013597735526716139715 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गार्डन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। किसी समय नगरवासियों के लिए ताजी हवा और मनोरंजन का केंद्र रहे इस गार्डन की हालत अब इतनी दयनीय हो गई है कि यहां आने वाला हर व्यक्ति निराश होकर लौटता है। बीते दो कार्यकालों में इस गार्डन के रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, और जो भी मेंटेनेंस के नाम पर किया गया, वह केवल कागजों तक ही सीमित रह गया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गार्डन में लगे झूलों की हालत इतनी खराब है कि बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बचा है। लगभग 10 झूलों में से केवल एक ही झूला सही हालत में है, बाकी सब टूटे पड़े हैं। हरियाली का नामोनिशान नहीं है, घास पूरी तरह खत्म हो चुकी है और पेड़-पौधों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पानी के अभाव में पेड़-पौधे सूख चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

रोशनी के नाम पर शोपीस बनी लाइटें, फुटपाथ भी जर्जर – गार्डन में लगाए गए स्ट्रीट लाइटें भी केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। वर्षों से इनमें रोशनी नहीं हुई, जिससे शाम होते ही पूरा गार्डन अंधेरे में डूब जाता है। वहीं, पैदल चलने के लिए बनाया गया फुटपाथ भी उखड़ चुका है, जिससे गार्डन में टहलने आने वाले लोगों को परेशानी होती है।

नगरवासियों का आरोप है कि गार्डन के रखरखाव के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कोई बदलाव नजर नहीं आता। सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर पैसा वसूल अभियान चलाया जा रहा है।

जनता को नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव से उम्मीदें – नगरवासियों का कहना है कि जब प्रदीप नामदेव पहले नगर पालिका अध्यक्ष थे, तब इसी गार्डन का निर्माण किया गया था। लेकिन पिछले दो कार्यकालों में इसकी हालत इतनी खराब हो गई कि अब यह पहचान खोता जा रहा है। अब जनता ने उन्हें फिर से नगर पालिका अध्यक्ष चुना है, जिससे लोगों को उम्मीद है कि वे इस गार्डन की दुर्दशा को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएंगे

img 20250224 wa0000109573589356234214 Console Corptech

नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के एजेंडे में गार्डन का जीर्णोद्धार प्रमुख – नगर की जनता ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव से विकास कार्यों की कई उम्मीदें बांध रखी हैं। खासकर नगर के एकमात्र गार्डन के जीर्णोद्धार को लेकर नगरवासियों की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदीप नामदेव ने भी गार्डन के जीर्णोद्धार को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल किया था, जिससे अब जनता को यह भरोसा है कि जल्द ही यह गार्डन नए स्वरूप में नजर आएगा।

चुनावी वादा, अब अमल की बारी – प्रदीप नामदेव ने अपने चुनावी वादों में गार्डन के जीर्णोद्धार की बात प्रमुखता से कही थी। उन्होंने वादा किया था कि अगर वे अध्यक्ष बनते हैं, तो इस गार्डन को फिर से हरा-भरा और सुंदर बनाया जाएगा। झूलों की मरम्मत, नई लाइटों की स्थापना, पौधारोपण, और नियमित देखरेख को लेकर उन्होंने योजना बनाने की बात कही थी।

अब देखने वाली बात होगी कि नगर पालिका प्रशासन इस दिशा में कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी कार्यवाही करता है। नगरवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही यह गार्डन फिर से चांपा का प्रमुख मनोरंजन स्थल बनेगा।

Related Articles