Uncategorized

फ़्लोरा मैक्स घोटाला : महिलाओं से धोखाधड़ी, महिला एजेंट के पति ने खाया जहर, इलाज जारी …

img 20241205 wa0057739046521627292574 Console Corptech

चांपा। फ़्लोरा मैक्स कंपनी के धोखाधड़ी मामले में चौकाने वाली घटना सामने आई है। कंपनी द्वारा किए गए झूठे वादे और निवेशकों के बढ़ते दबाव के कारण महिला एजेंट के पति संतोष साहू उम्र 50 वर्ष निवासी दारंग ने जहर सेवन कर लिया है।उनका इलाज बीडीएम अस्पताल में किया जा रहा है।पीड़ित का बयान नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता द्वारा लिया गया।पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।

फ़्लोरा मैक्स कंपनी की महिला एजेंट नीरा साहू ने बताया कि वह 2 साल पहले फ्लोरा मैक्स कंपनी में जुड़ी थी। कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह ने कमीशन व अन्य लाभों का लालच देकर उन्हें नेटवर्क में शामिल किया।नीरा ने 30 हजार रुपये शुरुवाती में जमा किया।ज्यादा कमीशन के प्रलोभन में आकर वह 8 अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लोन लिया। उन्होंने 380 महिलाओं को अपने चैनल में जोड़ा।लेकिन कंपनी ने समय पर किश्तें देना बंद कर दिया जिससे निवेशकों और बैंक का दबाब बढ़ने लगा। नीरा साहू के पति संतोष साहू ने कहा कि कंपनी के झूठे वादों ने उनकी आर्थिक स्थिति बर्बाद कर दी। परिवार मानसिक और आर्थिक स्थिति झेल रहा है।

Related Articles