Uncategorized

आकस्मिक मृत्यु के 8 प्रकरणों में 32 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत …

images28229281298385903359139609926 Console Corptech

     
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 8 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 32 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
   

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत तरौद निवासी नरसिंग सकट की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती आबी बाई, अकलतरा निवासी आकाश श्रीवास की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती राधा श्रीवास, तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत कण्डरा निवासी भिखारी लाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत तेन्दुभांठा निवासी तमन्ना चौहान की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मां श्रीमती शांति बाई चौहान, ग्राम पंचायत उदेबंद निवासी जोईधाराम केंवट की लू लगने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती खिखुल बाई, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम बिर्रा निवासी आनंद राम पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती जगमति, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर निवासी समीर पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस राम कुमार पटेल एवं तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत भैंसो निवासी साक्षी मानिकपुरी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस सुरेश दास को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles