Uncategorized

हड़ताल पर बैठे पटवारी,काम हो रहा प्रभावित…

img 20240702 1714372802841098541042055 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिला पटवारी संघ ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पटवारी उमेश पटेल की निलंबन की समाप्ति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पटवारियों की हड़ताल में जाने से राजस्व का काम प्रभावित हो रही है वहीं विद्यार्थियों का आय जाति निवास नही बन पा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240702 wa0026281297241334328460904202 Console Corptech

मिली जानकारी अनुसार,विगत दिनों सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पटवारी उमेश कुमार पटेल को बिना किसी कारण के जिला कलेक्टर के द्वारा निलंबित की गई है। जिला पटवारि संघ जांजगीर-चांपा अध्यक्ष धर्मेद्र यादव ने का कहना उमेश कुमार पटेल पर डिजिटल हस्ताक्षर हटाने और बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुज्ञा के ख.न.975/1 को विलोपित करना और ख.न.975/1व 1 से संबंधित जानकारी को संशोधित करने को लेकर दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया था। वहीं भुइया पोर्टल में पटवारी आईडी में न तो डिजिटल हस्ताक्षर हटाने का विकल्प है और ना ही किसी खसरा को विलुप्त किए जाने का विकल्प भूमि स्वामी के खसरा नंबर समस्त सुधार अनविभागीय अधिकारी के पास धारा 115 के तहत आवेदन उपरांत किया जाता है, इसमें पटवारी की आईडी से सीधे सुधार किए जाने की संभावना नहीं है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles