
जांजगीर-चाम्पा। चांपा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रविवार, 23 मार्च को की हैं।
आरोपी की पहचान ज्वाला सिंह निवासी बेलदार पारा, के रूप में हुई है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे बिना किसी वैध अनुमति के बेचने के उद्देश्य से रखा गया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
इस सफल अभियान में थाना चांपा के निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, सउनि. मुकेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, डिकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, माखन साहू, सुमंत कवर, और महिला आरक्षक शकुंतला नेताम सहित थाना स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई।
थाना चांपा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।