Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ समापन …

img 20231222 wa00037346451259715413473 Console Corptech

सक्ती/नगरदा। ग्राम पंचायत नागदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का समापन किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्राम वासी एवं स्कूल की विद्यार्थी उपस्थित थे । शुरुआत में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक नाच गान जागरूक प्रतियोगिता दिखाया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर खिलावन साहू उपस्थिति थे एवं ग्राम पंचायत सरपंच तुलेश्वरी जागेश्वर सिदर सहयोग प्रदान किया गाया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय का फॉर्म भराया जा रहा था।
साथ ही नगरदा गैस एजेंसी का अहम योगदान रहा नगरदा इंडियन ग्रामीण वितरक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। जहां सहायक प्रबंधक इंडियन मिल कॉरपोरेशन रायगढ़ श्री दिग्विजय सिंग, जिला नोडल अधिकारी श्री अर्जित घोष(ओ एम सी) एवं खाद्य अधिकारी श्री जितेन्द्र दिनकर के उपस्थिति में उनके द्वारा कनेक्शन वितरण कराया गया। इंडियन गैस प्राप्त लाभार्थी में आशा निषाद, उत्तरी विश्वकर्मा ,रोहिणी कंवर ,सुनीता ,भगवती सागर, धन बाई राठौर, गाजमती साहू सहित अन्य हितग्राही उपस्थित थे। नगरदा इंडेन ग्रामीण प्रोपराइटर अंजू लता, देवेंद्र राठौर, गोलू राठौड़, एवं स्टाफ के कर्मचारी मैनेजर राजेश साहू, चंद्रिका प्रसाद यादव उपस्थिति थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles