छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रमन सिंह के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दिए अमर्यादित बयान से नाराज युवा कांग्रेस ने चांपा में रमन सिंह का फूंका पुतला…

चांपा। पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर दिए अमर्यादित बयान से नाराज व आक्रोशित युवाकांग्रेस विधानसभा जांजगीर चांपा अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा की उपस्थिति में चांपा नगर के लायंस चौक में अपने सैकड़ों साथियों के तादाद की उपस्थिति में युवा कांग्रेसियों ने रमन सिंह के पुतले के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान पंकज ने आक्रोश वयक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार रमन सिंह ने अपमानजनक शब्द का उपयोग किया गया । जिससे हर एक छत्तीसगढ़िया के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ,नागेंद्र गुप्ता, बंटी सलूजा, लता श्रीवास ,विवेक सिसोदिया,अखिलेश कोमल पांडे , सुरेश देवांगन, विपिन देवांगन, हरीश पांडे ,राज, राजू, बहादुर, प्रतीक सिंह, शुभांकर सिंह,आकाश सिंह, तन्नू थवाईत, जय सेवायक , विनोद चक्रवती,सैलेंद्र, राजेंद्र, जीबू, दाने श्वर गोपाल, हर्ष,आशीष ,अनमोल महंत,शिवा कैवर्त, मोंटू,धीरज,संजय व सैकड़ों की संख्या में युवाकांग्रेस उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles