Uncategorized

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई …

whatsapp image 2025 04 21 at 45871977268926227677 Console Corptech

कोरबा। जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई सामने आई है। इस बार ACB की टीम ने पटवारी सुलतान सिंह बंजारे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने की गई, जिससे पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुलतान सिंह बंजारे वर्तमान में अजगरबहार तहसील में पदस्थ है। उस पर आरोप है कि वह पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर निवासी एक ग्रामीण से ज़मीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ग्रामीण ने इस संबंध में ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद आज ACB टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते पटवारी कलेक्टर कार्यालय में मौजूद था। इसी दौरान शिकायतकर्ता ग्रामीण ने पटवारी को पैसे देने के लिए फोन किया, जिस पर पटवारी ने उसे कलेक्टर कार्यालय के बाहर बुलाया। जैसे ही ग्रामीण ने उसे रिश्वत की राशि सौंपी, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा।

ACB की इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल पटवारी सुलतान सिंह बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले जागरूक नागरिकों की भूमिका और ACB की सक्रियता मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है।

Related Articles