श्रीमणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या ने की नये सर्वराकार की नियुक्ति,नये सर्वराकार ने कलेक्टर के समक्ष पेश की अपनी दावेदारी,मामला चांपा के तपसी बाबा हनुमान मंदिर डोंगाघाट ट्रस्ट का…

जांजगीर-चांपा। तपसी बाबा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के महंत नरोत्तम दास के निधन के बाद नए सर्वराकार की नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है।श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या के विरोध और चांपा एसडीएम की रोक के बावजूद नए सर्वराकार की नियुक्ति कर दी गई थी।श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या महंत नृत्यगोपाल दास द्वारा महंत कन्हैया दास को नए सर्वराकार नियुक्त किया गया है उनके द्वारा आज जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के समक्ष अपनी नियुक्ति पत्र जमा किया गया।इस मामले से एक बार फिर चर्चा का बाजार गरम है। आपत्ति एवं रोक के बावजूद नए सर्वराकार की नियुक्ति करना कई सवालों को जन्म देता है। इस मामले में प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन भी किया गया था।लोगों का आरोप है पहले ही स्थानीय ट्रस्ट की भूमि का निजी और व्यावसायिक उपयोग किया जाता रहा है।

आपको बता दें कि महंत नरोत्तम दास ने अपने निधन से पहले किसी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था और ना ही इस बारे में किसी को इसकी जानकारी है। नए सर्वराकार की नियुक्ति,रोक एवं आपत्ति के बावजूद किए जाने से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रोष है तथा मन्दिर की व्यवस्था को लेकर भी लोगों में काफी रोष व्याप्त है।

श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या द्वारा नए सर्वराकार नियुक्त कन्हैया दास ने चांपा के तपसी बाबा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के बारे में कलेक्टर आकाश छिकारा को अवगत कराया,उन्होंने जितने भी चल-अचल संपत्ति है उन्हें बेचने एवं लीज पर देने रोक लगाने कहा साथ ही जितने भी बैंकों में ट्रस्ट के खाते है उन पर ट्रांजेक्शन न हो इस पर रोक लगाने कहा। जिसपर कलेक्टर ने पूर्व में ही रोक लगाने की बात कही एवं सारे बैंकों को लेटर जारी करने की बात कही। शुक्रवार की शाम 5 बजे श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या से आए संतो का भव्य स्वागत चांपा रेलवे स्टेशन में नगर वासियों द्वारा किया गया।दूसरे दिन शनिवार को कन्हैया दास ने सिविल न्यायालय में श्री मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या महन्त नृत्यगोपाल दास द्वारा जारी नियुक्ति पत्र पेश किया है।