एनएसएस वालेंटियर वैदेही गुप्ता ने स्वेच्छिक रक्तदान कर दिया समाजसेवा का प्रेरणादायक संदेश …

चांपा। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सक्रिय सदस्य और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के यू.टी.डी. परिसर में बी.टेक अंतिम वर्ष की छात्रा वैदेही गुप्ता ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अनुकरणीय पहल की है। उनके इस कार्य ने न केवल एक ज़रूरतमंद की सहायता की, बल्कि युवाओं के बीच सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा-भावना को भी सशक्त रूप से उजागर किया।
वैदेही ने कहा “रक्तदान एक छोटा-सा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करने की पहल करनी चाहिए। इससे न केवल हम दूसरों की मदद करते हैं, बल्कि यह स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।”
कॉलेज प्रशासन, एनएसएस प्रभारी एवं साथियों ने वैदेही के इस कार्य की खुले दिल से सराहना की। एनएसएस इकाई के समन्वयक ने कहा कि वैदेही गुप्ता जैसे जागरूक युवा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने यह दिखाया कि युवा अपनी भूमिका निभाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
एनएसएस का मूल मंत्र ‘मैं नहीं, आप’ को आत्मसात करते हुए वैदेही गुप्ता ने अपने कर्म से इस विचारधारा को जीवंत किया है। उनका यह कदम निःसंदेह युवाओं को समाजसेवा के प्रति प्रेरित करेगा।