Uncategorized

हथनेवरा गांव की बेटियों ने किया कमाल, 10वीं में 89% अंक लाकर बढ़ाया गांव का मान …

img 20250512 wa00273563863522463194075 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम हथनेवरा की दो होनहार बेटियों ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया है। बता दें कि गांव के ही कु, पुष्पा सूर्यवंशी पिता रामकुमार, इसी तरह प्राची सिंह पिता महेश्वर सिंह दोनों छात्राओं ने इस बार 89.16 % अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी शिक्षा के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं।इन बेटियों की सफलता से गांव में खुशी की लहर है। परिजनों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं गांव के बुजुर्गों और शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता के पीछे छात्राओं की कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन अहम रहा।इसी तरह गांव के ही कक्षा 12वी के छात्र अर्जुन यादव पिता दरसु यादव ने बोर्ड परीक्षा में 83.8% अच्छे अंक अर्जित किया है, जिससे परिजनों में खुशी की लहर है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250512 wa00265771106250764359683 Console Corptech

गांव के सरपंच दुष्यंत सिंह चंदेल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इन बेटियों को सम्मानित करने की बात कही है। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर गांव के अन्य बच्चों में भी पढ़ाई को लेकर उत्साह बढ़ा है। यह सफलता न केवल हथनेवरा गांव के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे बम्हनीडीह ब्लॉक के लिए प्रेरणा बन गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles