Uncategorized

चांपा में मालिक की कार चोरी कर भागा नौकर, साइबर टीम और चांपा पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार …

img 20250611 wa00577334202577594259957 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां मालिक की कार चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि उसी का पुराना नौकर निकला। चांपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में चोरी के चंद घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई टाटा हैक्सा कार को बरामद कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी दिपांशु लहरे, पिता सिमेन्द्र कुमार लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी किसान परसदा, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर।प्रार्थी पवन कुमार सोमानी, निवासी बरपाली चौक, गुरुद्वारा के पास, ने 10 जून को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी टाटा हैक्सा कार (CG11AP7788) जो उसने 09 जून की रात लगभग 7 बजे गुरुद्वारा के सामने पार्क की थी, अगली सुबह गायब मिली। काफी तलाश के बाद जब गाड़ी नहीं मिली तो थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

तत्काल जांच और आरोपी तक पहुंचने की रणनीति – मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा एवं साइबर टीम ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान सामने आया चौंकाने वाला तथ्य –
पीड़ित की श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म के कर्मचारियों से पूछताछ की गई और हाल ही में अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची खंगाली गई। संदेह पुराने चालक दिपांशु लहरे पर गया, जो बिना सूचना के कार्य से गायब था और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

Related Articles