Uncategorized

चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवाओं की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1680 टेबलेट जब्त …

img 20250620 wa00429209853604030300800 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।जिले में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के सख्त निर्देश के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चांपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चांपा पुलिस ने एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार साहू (32 वर्ष), निवासी पेंड्री, थाना जांजगीर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी द्वारा मुनूद खार स्थित गोदाम में अवैध नशीली दवाएं छिपाकर रखी गई हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नियमानुसार आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशीली टेबलेट को गोदाम में छिपाकर रखा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कुल 1680 नग नशीली टेबलेट बरामद की, जिसकी बाजार कीमत ₹17,000/- बताई जा रही है।इस मामले में आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22, 29 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में चांपा पुलिस टीम की तत्परता एवं सूझबूझ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles