
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण में सामने आई गंभीर अनियमितता के मामले में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने त्वरित और कठोर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत भुईगांव, विकासखंड पामगढ़ के रोजगार सहायक चंद्रकिरण मनहर की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
उल्लेखनीय है कि संबंधित पंचायत में आवास निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तहसीलदार पामगढ़ को जांच का आदेश दिया था। जांच में यह पाया गया कि अपूर्ण आवासों को पूर्ण दिखाकर पोर्टल पर जियो टैगिंग की गई थी। जाँच में दो मामलों में अलग-अलग स्थान के मकानों की तस्वीरों को उपयोग कर पीएमएवाई-ग्रामीण पोर्टल में अपूर्ण मकानों को पूर्ण दर्शाया गया तथा संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया।जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि जमीनी स्थिति और पोर्टल पर दर्ज जानकारी में भारी अंतर था, जो एक गंभीर अनियमितता है। इसके आधार पर जनपद पंचायत पामगढ़ के सीईओ द्वारा रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री महोबे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित किसी भी जनकल्याणकारी योजना में लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं के पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहा है।