जिले में उर्वरक केन्द्रों पर कृषि विभाग का औचक निरीक्षण, भारी मात्रा में उर्वरक जब्त,कई प्रतिष्ठानों को नोटिस, एक गोदाम सील …

जांजगीर-चांपा।कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर कृषि विभाग की जिला स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते भारी मात्रा में उर्वरकों की जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई की गई।
उप संचालक कृषि एल.एम. भगत ने बताया कि निरीक्षण दल ने विकासखंड बम्हनीडीह और चांपा क्षेत्र के प्रतिष्ठानों मेसर्स अग्रवाल कृषि केन्द्र बम्हनीडीह, मेसर्स आनंत ट्रेडर्स बम्हनीडीह, मेसर्स एग्रो सर्विस सेंटर चांपा, मेसर्स सिद्धी कृषि केन्द्र सिवनी, मेसर्स साहू खाद भण्डार सिवनी एवं मेसर्स राठौर खाद भण्डार सिवनी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेसर्स अग्रवाल कृषि केन्द्र में बिना वैध स्त्रोत के भण्डारित यूरिया 188 बोरी, एस.एस.पी. 147 बोरी, डी.ए.पी. 52 बोरी तथा एन.पी.के. 102 बोरी जब्त की गई। वहीं मेसर्स आनंत ट्रेडर्स द्वारा बिना स्त्रोत के रखे गए सिंगल सुपर फास्फेट 45 बोरी को भी जप्त कर संबंधित को सुपुर्द किया गया।

मेसर्स एग्रो सर्विस सेंटर चांपा में लाइसेंस में दर्शाए गए स्थल और वास्तविक गोदाम में भिन्नता पाए जाने पर गोदाम को सील कर दिया गया। इसके अलावा, मेसर्स सिद्धी कृषि केन्द्र, मेसर्स साहू खाद भण्डार एवं मेसर्स राठौर खाद भण्डार में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं, जिसके कारण इन प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, मेसर्स साहू कृषि केन्द्र में बिना स्त्रोत के यूरिया 130 बोरी रखने पर उसे भी जब्त कर सुपुर्द किया गया।
निरीक्षण कार्यवाही में सहायक संचालक कृषि श्रीमती नीलम आजाद, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी मनीष कुमार मरकाम, निरीक्षक श्री शिव कुमार राठौर, एन.के. दिनकर एवं रवि साहू शामिल रहे।