छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने मनाया 138 वां स्थापना दिवस …

चांपा। 28 दिसम्बर बुधवार ब्लाक कांग्रेस कार्यालय सिंधी कालोनी चाम्पा में उपस्थित सम्माननीय कांग्रेस जनो की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम राष्टपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर फूल माला अर्पित कर धूप दीप दिखाकर कर कार्यक्रम की शुरुवात की।सभी ने कांग्रेस पार्टी,सोनिया गांधी और राहुल गांधी, जिन्दाबाद के नारे एक स्वर में लगाकर उत्साह पूर्वक सभी ने एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाये दी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य अध्यक्ष सुनील साधवानी ने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से 138वे स्थापना दिवस को विस्तार बताने आमंत्रित किया। श्री देवांगन ने 138 वें स्थापना दिवस के इतिहास को विस्तार से रखते हुए सभी को बताया।तत्पश्चात नगर पालिका जय थवाईत ने सभी को त्याग तपश्या और बलिदान की पार्टी के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी पार्टी के इतिहास के बारे सभी को बताया और 3 जनवरी को रायपुर चलने की सभी से अपील की। अपनी बातें रखते हुए कार्यक्रम का आभार अखिलेश पांडेय ने किया। नवनियुक्त जवाबदारी मिलने पर किशन सोनी और तमिन्द्र देवांगन का सम्मान भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से मोतीलाल देवांगन व जय थवाईत, ने श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सभी कांग्रेसजनो का मुंह मीठा कराकर जलपान बिस्किट कराकर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाये दीकार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधयाक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लौह शिल्पकार उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, पार्षद पुसऊ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, डुग्गु प्रधान, अवधेस यादव, रंजन कैवर्त, अनिल रात्रे, एल्डरमेन राजकुमार सोनी, श्यामलाल कुर्रे, हेमन्त सोनी, किशन सोनी, अखिलेश पांडेय, रमाबाई स्वर्णकार, समद बेग, श्यामलाल देवांगन, शिवशंकर निषाद, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल, दुर्गा कुर्रे, गोविंदा वैष्णव, हसन कुरैशी, संजय साधवानी, जफर अंसारी, राकेश जोशी, राजू देवांगन, आदर्श पांडेय, टिकेंद्र यादव, राम साधवानी, तेरस यादव, आशीष यादव, इतवारी यादव, लक्ष्मींन बाई, रेवती बाई, रूपा बाई, डोकरी बाई, गणेश विश्वास, दीपेश बरेठ, श्याम रजक, छोटेलाल यादव, सन्नी साधवानी, योगेश वासवानी, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles