

चांपा।भारतीय जनता पार्टी मंडल चांपा द्वारा इन दिनों नगर के शासकीय संस्थानों की व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से एक विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा के लगभग 8 से 10 नेताओं की एक टीम नगर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की हकीकत का जायजा ले रही है।


इसी कड़ी में कल बीडीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के पश्चात आज भाजपा नेताओं की टीम चांपा स्थित आत्मानंद शासकीय विद्यालय पहुंची। निरीक्षण के दौरान नेताओं ने स्कूल परिसर, कक्षाएं, रसोईघर, खेल मैदान आदि का अवलोकन किया एवं अध्ययनरत बच्चों से पढ़ाई, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सीधी बातचीत की।बच्चों ने बातचीत में बताया कि स्कूल में दिए जा रहे मध्याह्न भोजन में चावल, दाल और सब्जी सही से नहीं पकती, जिससे खाने में कठिनाई होती है। साथ ही, बच्चों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें खेल सामग्री खेलने नहीं दिया जाता।निरीक्षण के दौरान भाजपा नेताओं ने कई अन्य खामियों को भी चिन्हित किया। स्कूल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई।

इस अभियान की नगरवासियों के बीच व्यापक चर्चा हो रही है। नागरिकों का कहना है कि भाजपा द्वारा की जा रही यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि इससे शासकीय संस्थानों में जवाबदेही और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। आमजन की यह भी अपेक्षा है कि निरीक्षण के दौरान उजागर हुई खामियों पर जल्द प्रशासनिक कार्रवाई हो, ताकि व्यवस्थाओं में वास्तविक सुधार हो सके।